जैतारण : सीमेंट से भरे बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार, मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

By: Ankur Sat, 19 Dec 2020 1:26:20

जैतारण : सीमेंट से भरे बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार, मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

रास थाना क्षेत्र के ब्यावर मार्ग नदी पुलिया पर अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में लेने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रेलर ने पास में खड़े बिजली पोल काे टक्कर मार दी। पाेल से टूटे तार से झाड़ियों में आग लग गई। ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।

थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इमरान 20 पुत्र इमामुद्दीन कुरैशी रास से सीमेंट फैक्ट्री की तरफ जाते वक्त नदी पुलिया के पास सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद पुलिस ने ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को रास चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया। मामले को लेकर पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाने लाकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू की। इधर, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के बाद पलटे ट्रेलर से गिरे सीमेंट के कट्टों के नीचे अन्य साथी होने के संदेह को लेकर पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पूरे सीमेंट के कट्टों को इधर-उधर किया, लेकिन कोई अन्य साथी नहीं मिला।

प्रबंधन ने दिया मुआवजे का आश्वासन, शव उठाया

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक सवार मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर शव उठाने से मना कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार व आनन्दपुर कालू थानाधिकारी शारदा विश्नोई की मौजूदगी में सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत हुई। नियमानुसार मुआवजा देने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

ये भी पढ़े :

# झालावाड़ : शादी का झांसा देकर बनाया बंधक, एक माह तक दरिंदगी का शिकार हुई नाबालिक

# जोधपुर : तस्कर ने जमीन से 5 फीट नीचे गाड़ा ट्रैक्टर का टैंकर, छुपा रखी थी 500 लीटर शराब

# राजस्थान : बीते 10 सालों में सबसे कम रहा प्रदूषण, भिवाड़ी रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित

# राजस्थान : सुधर रहे कोरोना के हालात, 107 दिन में सबसे कम रह गए भर्ती मरीज

# राजस्थान : ठंड का कहर जारी, प्रदेश के सभी जिलों में पारा 7 डिग्री से नीचे, 20 दिसंबर तक येलो अलर्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com